" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मंहगाई डायन खाए जात है ....

ना रुपया चढ़ा, ना शेयर बाजार. लेकिन सरकार के हर दावे और वादे को बेनकाब करती महंगाई जरूर बढ़ती जा रही है. इस महंगाई ने आपकी दाल-रोटी पर डाका डाल रखा है. लेकिन सरकार सिर्फ राहत के लिए अगली तारीख दे देती है और इस बार जो नई तारीख तय हुई है, उससे साफ है कि महंगाई से अगले तीन महीने तक खैर नहीं. 

संसदीय समिति की रायशुमारी से उत्साहित नहीं टीम अन्ना


नई दिल्ली । भ्रष्टाचार के खिलाफ 25 जुलाई से दिल्ली में फिर अनशन की तैयारी कर रही टीम अन्ना के आगे संसद ने लोकपाल विधेयक पर रायशुमारी का एक और दरवाजा खोल दिया है।

विधेयक पर विचार कर रही राज्यसभा की प्रवर समिति ने आम जनता से लेकर विशेषज्ञों को 15 दिन के भीतर अपनी राय देने को कहा है। हालांकि टीम अन्ना ने साफ कर दिया है कि वह संसदीय समिति की इस कवायद से उत्साहित नहीं है।

इस बारे में पूछे जाने पर टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा, पूर्व में भी हम संसद की स्थायी समिति के आगे पेश हो चुके हैं। राजनीतिक दलों को भी लोकपाल विधेयक पर अपनी बात समझाने की कोशिश कर चुके हैं।

ऐसे में देखना होगा कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य कहीं केवल झूठ का एक पर्दा खड़ा करना तो नहीं है? लिहाजा सभी से मंत्रणा के बाद फैसला होगा कि प्रवर समिति के सामने हम पेश होंगे या उसका बहिष्कार करेंगे।

लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने नए सिरे से रायशुमारी की कवायद को जायज बताते हुए 'दैनिक जागरण' से बातचीत में कहा, लोकसभा से पारित विधेयक में अब तक 187 संशोधन जुड़ चुके हैं। लिहाजा समिति ने नए संशोधनों की रोशनी में आम जनता व विशेषज्ञों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। पिछले दिनों हुई समिति की बैठक में फैसला किया गया था कि विधेयक की पेंचीदगियों को समझने के लिए विधि सचिव को भी बुलाया जाएगा।

27 दिसंबर 2011 को शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा से तो लोकपाल विधेयक पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में बहस के बाद इस पर मतदान टल गया था। गत मानसून सत्र के दौरान विधेयक राज्यसभा में पुन: पेश कर 15 सदस्यीय प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। समिति में नेता विपक्ष अरुण जेटली सहित विपक्ष व अन्य दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

दिग्विजय ने लिखा हजारे को पत्र

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने विरोधियों के खिलाफ आग उगलने से कभी नहीं चुकते. एक बार फिर उन्होंने अन्ना हजारे को एक पत्र लिख कर उनका जवाब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से दिलाने का आग्रह किया है. यह सवाल नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दिलीप सूर्यवंशी एवं सुधीर शर्मा के यहां पड़े आयकर छापे में उजागर हुई काली कमाई को लेकर शिवराज सिंह के सामने भी रखा है.

दिग्विजय सिंह ने जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने कहा है दिलीप सूर्यवंशी तथा सुधीर शर्मा ने भाजपा के शासन में मप्र में अपार संपत्ति अर्जित की है. वह अब धीरे-धीरे उजागर हो रही है. इन दोनों व्यक्तियों के संबंध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं भाजपा के अनेक मंत्रियों से हैं. अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक दल द्वारा जो विज्ञापन जारी किया गया है, उसकी प्रतिलिपि संलग्न कर रहा हूं.

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है- “मुझे उम्मीद नहीं है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान इन प्रश्नों का उत्तर देंगे? आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. क्या आप और आपकी सहयोगी टीम अन्ना हमें इन प्रश्नों का उत्तर दिलाने में सहयोग करेंगे? यदि आप सहयोग करेंगे तो मप्र की साढ़े सात करोड़ जनता आपके इस प्रयास का समर्थन करेगी और आपकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी.”

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह को पूछे गये सवाल भी संलग्न किये हैं, जिसमें शिवराज सिंह से पूछा गया है कि “दिलीप सूर्यवंशी ने पूरे प्रदेश में आपके कार्यकाल में तीन हजार एकड़ जमीन खरीदी है. 2003 में 12 डंपर, 2012 में 1820 डंपर, यह आपका डंपर प्रेम है ? सिर्फ मंत्रालय में उपयोग होने वाली तबादलों की हरी नोटशीट दिलीप सूर्यवंशी के घर पर मिली ? सुधीर शर्मा सिर्फ शिक्षक थे. आपके कार्यकाल में वे करोड़ों रूपए एवं हवाई जहाज के मालिक हो गए? अविश्वास प्रस्ताव में सुधीर शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद भी उन्हें क्रिस्प का चेयरमैन बनाया गया ?”

दिग्गी ने जो सवाल पूछे हैं, उसमें कहा गया है कि “आयकर के छापे में मिली अकूत संपत्ति के मालिक दिलीप सूर्यवंशी 20 वर्षों से आपके मित्र एवं फायनेंसर है, जिनका टर्नओवर आपके कार्यकाल में 13 करोड़ से बढ़कर 5 हजार करोड़ रू. हो गया है ? आपके निज सचिव का भाई किस व्यवसाय में सूर्यवंशी के पार्टनर है? भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा के मीडिया प्रभारी दिलीप सूर्यवंशी के पार्टनर हैं ?”

मोदी सरकार के दो मंत्रियों ने लगाया 4 सौ करोड़ का चूना!

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने कैबिनेट के सदस्यों के विरुद्ध अभियोग नहीं चलाने देकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


जब केजरीवाल से ये पूछा गया कि क्या वह मोदी को भ्रष्ट मानते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, "मेरे पास इस बात के सबूत नहीं हैं जो मोदी को भ्रष्ट दिखाते हों मगर कम से कम वह अपने कैबिनेट के उन साथियों को बचाने की कोशिश जरूर कर रहे हैं जिनके विरुद्ध आरोप लगे हैं. वह उनके विरुद्ध अभियोग चलाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं."


उन्होंने इसका भी जिक्र किया कि मोदी ने पिछले नौ वर्षों से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है, "पिछले नौ वर्षों से सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है और सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति की है. अगर मोदी की सरकार एक भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने की दिशा में गंभीर थी तो उसे लोकायुक्त की नियुक्ति करनी चाहिए थी."


केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर गुजरात का कोई मंत्री या प्रधान सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो उसके विरुद्ध जाँच कौन करेगा? कोई ऐसी संस्था ही नहीं है."


"अगर मोदी मानते हैं कि उनके मंत्री निर्दोष हैं तो उन्हें तुरंत जाँच करानी चाहिए और अंत में लोगों को सच पता चल जाएगा" - अरविंद केजरीवाल


केजरीवाल गांधीनगर जिले में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए सामुदायिक चारागाह की जमीन लेने के विरुद्ध आंदोलन को समर्थन देने वहाँ गए थे.


उन्होंने इस दौरान मत्स्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुमति नहीं देने के मोदी के फैसले से उपजे विवाद पर टिप्पणी की.


इस मामले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम ये नहीं कह रहे हैं कि मंत्री दोषी हैं या निर्दोष, इसका फैसला तो अदालत करेगी मगर इसकी जाँच करने में क्या परेशानी है."


उन्होंने कहा, "अगर मोदी मानते हैं कि उनके मंत्री निर्दोष हैं तो उन्हें तुरंत जाँच करानी चाहिए और अंत में लोगों को सच पता चल जाएगा."


केजरीवाल का कहना था कि अगर लोकायुक्त होता तो ये स्थिति ही पैदा नहीं होती. उन्होंने कहा कि अभी तो लोगों को 'खुली छूट मिली हुई है'.


केजरीवाल ने कहा, "हाल ही में सूचना के अधिकार के कार्यकर्ता नत्थालाल सुखाड़िया पर हमला हुआ और कथित तौर पर उसमें एक विधायक के समर्थक शामिल थे. सूचना के अधिकार के कार्यकर्ता अमित जेठवा, नदीम सैयद, विक्रम डोडिया, जब्बारदन गधवी, जयेश बराड और योगेश सेंधवा मारे गए. ऐसा लगता है कि गुजरात में एक ऐसी स्थिति बन गई है जहाँ भ्रष्टाचार चलता रहेगा, कोई भी मामलों की जाँच नहीं करेगा और जो भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाएगा उसकी हत्या कर दी जाएगी."


केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार को उत्तराखंड जैसा मजबूत लोकायुक्त विधेयक लाना चाहिए और चारागाह की जमीन गाँव वालों को लौटानी चाहिए.

अब हमें दागी राष्ट्रपति मिलेंगे: केजरीवाल

अहमदाबाद। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने इस बात से इनकार किया कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों में प्रणव मुखर्जी का नाम केवल इसलिए लिया गया क्योंकि वह यूपीए की ओर से प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार हैं।

केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने 26 मई को एक लिस्ट जारी की थी। उस समय प्रणव मुखर्जी के नाम पर फैसला तक नहीं किया गया था।'

उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि हमारे देश का अगला प्रेजिडेंट एक ऐसे व्यक्ति के बनने की संभावना है जिस पर एक नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के चार गंभीर आरोप लगे हैं।' केजरीवाल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप हैं। हमने मंत्रिमंडल के भ्रष्ट मंत्रियों की सूची दी थी। लोकसभा से 162 और राज्यसभा से 39 सांसद भ्रष्ट हैं और अब हमें दागी प्रेजिडेंट मिलेंगे।'

मई में टीम अन्ना द्वारा जारी की गई भ्रष्ट मंत्रियों की सूची के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'जब हमने सूची दी तो, कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे आधारहीन करार देकर खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री ने भी हमारी मांग खारिज कर दी। एक बार प्रणव मुखर्जी प्रेजिडेंट बन जाते हैं तो, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो सकेगी।'

उन्होंने कहा, 'हमने फैसला किया है कि यदि प्रधानमंत्री एसआईटी गठित करने की हमारी मांग नहीं मानते हैं तो हम 25 जुलाई से राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे। अन्ना हजारे के दिशा निर्देशन में मैं, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठेंगे। देश के लाखों लोग सड़कों पर होंगे।'

6 दशक में 20.80 लाख करोड़ की लूट


कांग्रेस ने 6- 7 साल पहले एक सर्वे कराया कि पता करो कि देश में सही में ग़रीबो की संख्या कितनी हैं ? क्योंकि पहले कोई कहता था कि 25 करोड़ हैं, कोई कहता था कि 35 करोड़ हैं, कोई कहता था कि 37 करोड़ हैं, तो सर्वे कराया। सर्वे के लिये अर्जुन सेनगुप्ता को कहा गया, अर्जुन सेनगुप्ता भारत के बहुत बड़े अर्थशास्त्री हैं और इंदिरा गांधी के समय से भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार रहे हैं, तो उन्होने 3-4 साल कि मेहनत के बाद संसद मे एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

रिपोर्ट कहती है देश कि कुल आबादी 115 करोड़ और 115 करोड़ मे से 84 करोड़ लोग ऐसे हैं जो एक दिन 20 रुपये भी खर्च नहीं कर पाते और 84 करोड़ में से 50 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो एक दिन में 10 रुपये भी खर्च नहीं कर पाते और 15 करोड़ ऐसे है 5 रुपये भी रोज के नहीं खर्च कर पाते और 5 करोड़ ऐसे है 50 पैसे भी रोज के नहीं खर्च कर पाते।

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया की भारत में 25 करोड़ परिवार हैं। 11 करोड़ परिवारों (लगभग 50 करोड़ लोग) के लिए संडास की कोई व्यवस्था नहीं है। इन परिवारों की माताओं बहनों को खुले में शौंच के लिए जाना पड़ता है। इन्हीं 11 करोड़ परिवारों में हर एक व्यक्ति के पास पहनने के लिए 5-5 मी॰ कपड़ा भी नहीं है।

हमारे देश में 5.76 लाख गाँव हैं इनमें 2.75 लाख गाँव ऐसे हैं जहां पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है। इन गाँव में हमारी माताओं बहनों को पीने का एक बाल्टी पानी लेने के लिए 5- 10 किमी॰ तक जाना पड़ता है।

ये हमारे देश भारत की नंगी वास्विकता..... जब वो रिपोर्ट आई तो सब के रंग उड़ गये । कि आखिर 64 मे हमने किया क्या ??........... इतनी ग़रीबी इतनी बदहाली !!

इस गरीबी का कारण लगभग सभी नेताओं ने बढ़ती हुई जनसंख्या को बताया, जबकि असलियत ये है की जनसंख्या से गरीबी का कोई संबंध नहीं है।

1947 में हमारी जनसंख्या 34 करोड़ थी और अब 115 करोड़ है। हमारी जनसंख्या लगभग 3.5 गुना बढ़ी तो गरीबी, बेरोजगारी भी इसी अनुपात में बढ़नी चाहिए थी। रिजर्व बैंक के आंकड़े कहते हैं की 1947 में गरीबों की संख्या 4 करोड़ थी अब आंकड़े बताते हैं की गरीबों की संख्या है 84 करोड़। मतलब जनसंख्या बढ़ी 3.5 गुना और गरीबी बढ़ी 21 गुना तो गरीबी और जनसंख्या का क्या संबंध ?
1947 में बेरोजगार 2 करोड़ थे लेकिन आज 20 करोड़ हैं मतलब जनसंख्या बढ़ी 3.5 गुना और बेरोजगारी बढ़ी 10 गुना तो बेरोजगारी और जनसंख्या का क्या
संबंध ?

सबसे अजीब बात है 1952 में नेहरु ने संसद मे कहा कि एक पंचवर्षीय योजना लागू हो गई तो सारी ग़रीबी मिट जायेगी तो 1952 में पहली पंचवर्षीय योजना बनाई गई.... लेकिन 5 साल बाद देखा गया कि ग़रीबी उलटा और बढ़ गई।
1957 मे फ़िर बोले एक और पंचवर्षीय योजना बन गई तो ग़रीबी खत्म।
1963 आ गया ग़रीबी नहीं मिटी। फ़िर पंचवर्षीय योजना बनाई फ़िर ग़रीबी नहीं मिटी।
फ़िर 1968 मे बनाई फ़िर 1972 में ऐसे करते करते आज 2012 तक कुल 11 पंचवर्षीय योजनायेँ बन चुकी हैं।

सरकार के अनुसार एक पंचवर्षीय योजना में लगभग 10 लाख करोड़ का खर्च आता है तो 11 पंचवर्षीय योजना का खर्च हुआ 110 लाख करोड़। अब आप एक मिनट के लिये आप मान लो कि ये खानदानी लूटेरे एक भी पंचवर्षीय योजना ना बनाते और 110 लाख करोड़ ग़रीबो को नकद ही बांट दिया होता तो एक एक व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये और अगर औसतन 5 लोगों का परिवार माना जाए तो एक परिवार को (1.5*5) 7.5 लाख रुपई मिल जाते और सारी ग़रीबी खत्म हो जाती।

ये 110 लाख करोड़ आपके और हमारे टैक्स का पैसा था..... जो ग़रीबो पर तो लगा नहीं लेकिन 'सोनिया गांधी' विश्व की चौथी अमीर बन गयी।

अरविंद की सभा के लिए तीन प्रचार टीमें गठित

अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल की एक जुलाई को दोपहर बाद सायं तीन बजे होने वाली जनसभा के लिए जयहिंद छात्र मोर्चा व चौबीसी अठगामा पंचायत ने तीन प्रचार टीमों का गठन किया है। एक टीम महम शहर व पास के गाव जन संपर्क करेगी। जबकि दो टीमें शेष हलके के गाव में प्रसार व प्रसार करेंगे। उक्त जानकारी जय हिन्द छात्रा मोर्चा के सर्वेसर्वा एवं अन्ना टीम सदस्य नवीन जयहिंद व चौबीसी अठगामा पंचायत के संरक्षक शमशेर खरकड़ा ने दी।

उन्होंने बताया कि अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य अरविन्द केजरीवाल एक जुलाई से बहादुर गढ़ से क्रांति यात्रा की शुरूआत करेंगे। क्राति यात्रा रोहतक होते हुए दोपहर बाद महम पहुंचे और केजरीवाल थाना रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए युवाओं द्वारा व्यापक स्तर पर डोर टू डोर जन संपर्क कर रहे है। इसके लिए प्रचार टीमें भी बनाई गई है जो प्रसार प्रसार में जुटी हैं। पंचायत संरक्षक शमशेर खरकड़ा ने कहा कि मासिक बैठक में शामिल होने वाले सदस्य भी जनसभा में शामिल हो। सभा के चलते पंचायत की मासिक बारे दिशा निर्देश सभा में ही दिए जाएंगे। इस मौके पर जय हिंद मोर्चो एवं पंचायत के कई सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

सुभाष बोस के रहस्य पर प्रणब ने पर्दा डाला

Click to enlarge photo
नई दिल्ली। प्रणब मुखर्जी पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के सच पर पर्दा डालने का आरोप लगा है। जल्द ही प्रकाशित होने वाली एक किताब के मुतबिक नेताजी के आखिरी दिन कैसे गुजरे, इस पर पर्दा डालने में प्रणब मुखर्जी भी शामिल थे।

पूर्व पत्रकार अनुज धर की लिखी किताब सुभाष चंद्र बोस की मौत की अभी तक की कहानी को नकारती है, जिसके मुताबिक उन्हें 1945 में ताईवान में हुए विमान हादसे का शिकार बताया जाता रहा है। यह किताब अमरीका, ब्रिटेन की गुप्त सूची से हटाए गए रिकॉड्र्स और भारतीय अथॉरिटीज के दस्तावेजों पर आधारित है, जिन्हें पिछले 65 सालों से सीक्रेट रखा गया।
धर के मुताबिक उस दौर में प्रणब मुखर्जी देश के विदेश मंत्री थे और विमान हादसे की थ्योरी को उन्होंने अपनी सीमा से बाहर जाकर सपोर्ट किया। हालांकि सबूतों से साफ जाहिर था कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई थी। 1996 की एक घटना का हवाला देते हुए धर कहते हैं कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने एक सीक्रेट नोट के जरिए सलाह दी थी कि भारत को बोस की मौत से जुड़े सबूत एकत्रित करने के लिए रशियन फेडरेशन को सख्त कदम उठाने के लिए नोटिस जारी करना चाहिए।

किताब के मुताबिक मुखर्जी ने इस नोट को देखा और विदेश सचिव सलमान हैदर को संयुक्त सचिव से मिलने का आदेश दिया। मीटिंग के बाद संयुक्त सचिव नोटिस के बारे में भूल गए और स्वार्थी हो गए। उन्हें ऐसा लगा कि केजीबी दस्तावेजों को खंगालने से भारत और रूस के संबंध खराब होंगे। ऐसे में मुखर्जी बोस की मौत की ताईवान थ्योरी के सबसे पहले समर्थक बन गए।

मनीष सिसौदिया : भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच हो


खतौली, मुजफ्फरनगर : भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण के लिए निकली अन्ना हजारे कोर कमेटी की टीम मंगलवार को खतौली पहुंची। यहां टीम ने नाटक के जरिए भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किए। इस दौरान कोर कमेटी के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि एसआइटी बनाकर केंद्र के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

मंडी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मनीष सिसौदिया ने कहा कि आज लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ जागृत हो रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों के भ्रष्ट होने पर चिंता जताई और कहा कि इससे देश को भारी नुकसान हो रहा है। कहा कि केंद्र के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ एसआइटी बनाकर जांच की जानी चाहिए। इन मंत्रियों के खिलाफ टीम अन्ना 15 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगी। उन्होंने लोगों से इस धरने में शामिल होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की।

इससे पूर्व युवा एंटी करप्शन मंच की टीम ने नाटक का मंचन कर भ्रष्टाचार पर तीखे तंज किए। पूर्व प्राचार्य अरुण गोयल, सहयोग संस्था के अध्यक्ष कुलदीप तोमर, अरविंद प्रधान ने टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशाल शर्मा, मनवीर भाटी, अरुण गोयल, देवेंद्र ठाकुर, कुलदीप तोमर, सरिता सिंह व संतोष आदि ने विचार रखे।

टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने 25 जुलाई को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला में जन सेवा समिति के अध्यक्ष राज सिंह आर्य के यहां टीम अन्ना के सदस्य पधारे थे। सिसौदिया ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, सरकारें गांव को लूटने का काम कर रही हैं।

अन्ना समर्थकों ने किया जनसंपर्क

बहादुरगढ़ : टीम अन्ना के सदस्य अर¨वद केजरीवाल और पूर्व आइपीएस किरण बेदी के 1 जुलाई को शहर में आगमन को लेकर प्रचार तेज हो गया है। दोनों यहा पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस सफल बनाने के उद्देश्य से अन्ना टीम के सदस्यों ने बुधवार को क्षेत्र के कई गावों में जन सपर्क अभियान छेड़ते हुए लोगों को 1 जुलाई को बहादुरगढ़ पहुचने का न्योता दिया। अन्ना समर्थकों के सदस्य अनिल, गोधू पहलवान, सुखपाल, बिजेंद्र, सोनू, अतर ¨सह, संजय परनाला व अन्य कई सदस्यों ने क्षेत्र के गाव आसौदा टोडराण, आसौदा सिवाण, कुलासी, जसौर खेड़ी, लडरावण व बराही गाव के लोगों से संपर्क साधते हुए कहा कि समाज सेवी अन्ना हजारे देश में फैल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया है उसमें हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इसी को लेकर अर¨वद केजरीवाल व किरण बेदी 1 जुलाई को बहादुरगढ़ में आ रहे है। इस दौरान अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया।

ईमानदारी का सर्टिफिकेट


इधर तो प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर ही विवाद छिड़ गया था। अभी तक उनकी ईमानदारी विवाद से परे थी। सब पर विवाद था, उनकी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर, सरकार के कामकाज पर, सरकार के फैसलों पर, उसकी नीतियों पर, लेकिन उनकी ईमानदारी विवाद से परे थी। विपक्ष भी उन्हें अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री तो कहता था, पर उनकी ईमानदारी पर उंगली नहीं उठाता था। लेकिन जब टीम अन्ना ने बेईमान मंत्रियों की सूची सार्वजनिक की, तो उसमें उनका नाम भी शामिल कर लिया। 


अब सूची में नाम आना हमेशा ही तो कोई गर्व की बात होती नहीं है। वैसे भी यह कोई टाइम या फोर्ब्स की सूची तो है नहीं, और न ही बीपीएल की सूची है। सो विवाद हो गया। अपनी टीम द्वारा सूची सार्वजनिक किए जाने के बाद भी अन्ना कह रहे थे कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं। लेकिन फिर कहने लगे कि प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर संदेह होने लगा है। अन्ना की तरह रामदेव भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं। इधर किसी को ईमानदार या बेईमान कहने से पहले यह ध्यान रखना पड़ता है कि अन्ना या रामदेव उसके बारे में क्या कहते हैं। प्रमाण के लिए यह जरूरी है। रामदेव हालांकि यह भी कहते रहे हैं कि जब उनके मंत्रिमंडल में दागी भरे पड़े हैं, तो उनके ईमानदार रहने का कोई मतलब नहीं है। भाजपा भी यही बात कहती थी।

खैर विवाद यह नहीं है, विवाद तो प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर है। हालांकि विवाद इस पर भी है कि अन्ना और उनकी टीम एक है या नहीं। पर टीम अन्ना का कहना है कि हमने प्रधानमंत्री को बेईमान नहीं कहा है। 

उनका यह भी कहना है कि उन्होंने उन्हें शिखंडी भी नहीं कहा। पर जैसे यह कहा कि शिखंडी की तरह उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है, वैसे ही यह भी कहा कि तथ्य तो यही दिखाते हैं कि कोयला मंत्रालय जब उनके हाथ में था, तब घोटाला जरूर हुआ। संतों ने कहा भी है कि काजल की कोठरी में कितने भी सयाने जाए, काजल का दाग तो लगे ही लगे। पर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि अगर आरोप सही साबित हुए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। टीम अन्ना ने तो राष्ट्रपति बनने जा रहे प्रणब दा की ईमानदारी पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में संन्यास की घोषणा से क्या होगा? वैसे भी संन्यासियों की इस मुल्क में क्या कमी है। फिर वहां तो और भी बड़े घोटाले हैं। इसलिए ईमानदारी पर बात बढ़े, तो उसे संन्यास तक बिलकुल नहीं ले जाना चाहिए।

सख्त जनलोकपाल में अड़ंगा बने भ्रष्ट नेता:केजरीवाल

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में बैठे कुछ भ्रष्टाचारी नेता नहीं चाहते कि मजबूत जनलोकपाल कानून देश में आए.


अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को टंडन क्लब में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कठोर जनलोकपाल विधेयक बनता है तो कई नेता सलाखों के पीछे होंगे.


उन्होंने कहा कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों के नाम प्रधानमंत्री मनमोहन को दिए हैं जिनकी जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत जजों से करवाई जाए लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री राजी नहीं हैं.


केजरीवाल ने कहा कि सख्त जनलोकपाल कानून लाने के लिए देश की दूसरी बड़ी लड़ाई 25 जुलाई से फिर से शुरू होगी जोकि दिल्ली से लेकर देश की हर गली तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जाएगी. इस समय लोकसभा में 162 सांसद और राज्यसभा में 39 ऐसे सांसद बैठे है जिन पर हत्या जैसे कई संगीन जुर्म लगे हुए हैं.


उन्होंने कहा कि अगर जनलोकपाल कानून बनता है तो कई भ्रष्ट नेता तिहाड़ जेल में होंगे. जब प्रधानमंत्री के पास कोयला विभाग था उस समय 2 लाख करोड़ का घोटाला हुआ.


उन्होंने कहा कि अब देश का राष्ट्रपति एक ऐसे व्यक्ति को बनाने की तैयारी है जिसके समय में नौसेना के मुख्यालय से एक सीडी 2005 में चोरी हुई थी जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े कई तथ्य मौजूद थे.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महंगाई का मुख्य कारण भ्रष्टाचार है तथा सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं.


इस मौके पर अन्ना टीम के सदस्य गोपाल राय, शाहनवाज हिन्दोस्तानी, मनीष व कांगड़ा से अमन गुलेरिया सहित

भ्रष्टाचार पर अन्ना टीम का नुक्कड़ नाटक से प्रहार

मेरठ : भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना टीम अलग-अलग तरीके से आंदोलन चला रही है। अन्ना टीम के युवा मंच के सदस्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रहार कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने शोभापुर, आसिफाबाद, मेडिकल कालेज, कचहरी परिसर नाटक का मंचन करके भ्रष्टाचार के फैलते बेल पर करारा वार किया। नाटक में मनवीर भाटी किसान, विशाल शर्मा, ठाकुर देवेंद्र सिंह अन्ना टीम के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज जौली, अजय तोमर, संजय सूरी, लखन तोमर का विशेष सहयोग रहा। पंकज जौली ने लोगों से अपील की कि वे 25 जुलाई को जंतर मंतर नई दिल्ली पर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में अवश्य शामिल हो।

1 जुलाई से हरियाणा क्रांति यात्रा शुरू करेंगे केजरीवाल

हिसार। भ्रष्टाचार को देश से खत्म करने और जनलोकपाल बिल को लागू करने में अन्ना टीम के अहम साथी अरविंद केजरीवाल 2 जुलाई को हिसार आ रहे हैं। 25 जुलाई से शुरू होने वाले आमरण अनशन में हरियाणावासियों को आगे लाने के लिए केजरीवाल प्रदेश भर में क्रांति यात्रा शुरू कर रहे हैं। इसमें वे 2 जुलाई को हिसारवासियों को संबोधित करेंगे। केजरीवाल संभवत: वे 1 जुलाई की रात को ही हिसार आ जाएंगे और मौसम साफ रहने पर सुबह 8 बजे टाउन पार्क में ही लोगों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी अन्ना के 20 सदस्यीय कोर कमेटी के सदस्य नवीन जैन ने दी।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार और दागी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अन्ना की टीम के तीन सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं। इससे पहले अन्ना टीम देशभर के लोगों को इस आंदोलन से जुडऩे के लिए विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति यात्रा शुरू कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल 1 जुलाई से हरियाणा क्रांति यात्रा शुरू करेंगे।

इसमें वे 1 जुलाई की दोपहर को बहादुरगढ़, 3 बजे रोहतक, 4 बजे महम और शाम 5 बजे भिवानी के लोगों से मिलेंगे। यहां से वे रात्रि को ही हिसार में अपने ननिहाल में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को सुबह 8 बजे लोगों को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि वे यहां 11 बजे तक रहेंगे और इसके बाद दोपहर 12 बजे वे जींद पहुंचेंगे और वहां के लोगो को संबोधित करेंगे। वहां से वे दोपहर 2 बजे गोहाना और फिर शाम 4 बजे सोनीपत पहुंचेंगे।

इंतजार आखिर कब तक?


व़ीरभद्र सिंह पर आरोप तय होने में 23 वर्ष लग गए। अगर जनलोकपाल होता तो यही भ्रष्टाचार का मामला ज्यदा से ज्यादा एक वर्ष में निपट जाता। केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश की अदालत द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप तय किए जाने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यूपीए-2 सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा देने वाले वह तीसरे मंत्री हैं। उनसे पहले ए. राजा और दयानिधि मारन करप्शन के आरोपों के चलते इस्तीफा दे चुके हैं। वीरभद्र लघु, सूक्ष्म एवं मझोले उद्योग मामलों के केंद्रीय मंत्री थे। विलासराव देशमुख अब यह मंत्रालय देखेंगे।

पांच बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे 78 वर्षीय सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले रेसकोर्स जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर मुलाकात की। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले। उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर इसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेज दिया है। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर इस्तीफा मंजूर कर लिया।

कांग्रेस के अनुभवी नेता वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। किसी ने भी मुझे पद छोड़ने को नहीं कहा। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि मैं अपनी पार्टी, प्रधानमंत्री और सरकार को परेशानी में नहीं डालना चाहता। प्रेम कुमार धूमल हिमाचल के सबसे भ्रष्ट और सबसे झूठे नेता हैं। पिछले 50 बरसों में मैंने टूरिज्म और स्टील जैसे मंत्रालय संभाले पर किसी ने मेरे या मेरे परिवार की ईमानदारी पर सवाल नहीं किया। वीरभद्र के मुताबिक, धूमल सरकार हिमाचल को पंजाब और तमिलनाडु जैसा प्रदेश बनाना चाहती है जहां सरकार अपनी पूर्ववर्ती सरकार को निशाना बनाती है।

गौरतलब है कि सिंह का फैसला हिमाचल प्रदेश की एक अदालत द्वारा उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ 23 साल पुराने मामले में भ्रष्टाचार और आपराधिक कदाचार का आरोप तय किए जाने के एक दिन बाद आया है। अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ मामले में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

रामदेव ने मांगा राष्ट्र का समर्थन


हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्र रक्षा हेतु पूरे देश से 25 हजार युवाओं की फौज हरिद्वार में एकत्र करने जा रहे हैं। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सभी 624 इकाइयों के हजारों कार्यकर्ता इन दिनों इसके लिए सघन जनसम्पर्क अभियान में जुटे हुए हैं। बाबा की योजना युवाओं के जरिए अपने आंदोलन को धार देने की है।

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योगगुरु बाबा रामदेव ने जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के साथ धरना देने के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत ही भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में युवाओं को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाने की योजना बनाई है। कोशिश है कि इस कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक युवा लड़के-लड़कियों को एकत्र किया जाए, उन्हें सरकारी स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार व कालेधन को लेकर जानकारी दी जाए। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जा रहा है। उन्हें कृषि के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों की घुसपैठ, विदेशी बीजों, खाद और 'कांट्रैक्ट-फार्मिंग' से हो रहे नुकसान के बारे में बताया जाएगा। जिससे कि वे यहां से जाने के बाद अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बनाने में बाबा की मदद करें। इसके लिए कालेधन और भ्रष्टाचार से जुड़ा साहित्य, सीडी, बैनर और पोस्टर भी तैयार कराए जा रहे हैं। साथ ही अन्य संगठनों से भी मदद मांगी जा रही है। बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों की योजना है कि इस बार आंदोलन शुरू हो तो उसमें ठहराव न आने दिया जाए और आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से 2014 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों तक चलाया जाए।

इस मामले में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की रोजाना बैठक हो रही है। इसके अलावा ट्रस्ट अपने सलाहकारों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। शनिवार को बाबा के स्वदेशी शिविर में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस संदर्भ में ट्रस्ट की रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

'गुरु पूर्णिमा को स्वामी जी हर वर्ष कार्यक्रम करते हैं। इस वर्ष इसे बड़े और व्यापक पैमाने पर मनाया जा रहा है। युवाओं को विशेष रूप से इसमें जोड़ा जा रहा है। कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर स्वामी जी का आंदोलन में इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।'

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कांग्रेसी वीरभद्र सिंह का इस्तीफा


नई दिल्ली।। चौतरफा दवाब के बाद केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है। वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के खिलाफ स्पेशल कोर्ट ने 23 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किए थे। सोमवार को स्पेशल जज बी. एल. सोनी ने कहा कि सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। अदालत के फैसले के बाद वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी। गौरतलब है कि इसके पहले भी यूपीए सरकार में शामिल कई मंत्री करप्शन के मामले में इस्तीफा दे चुके हैं। विपक्ष ने वीरभद्र सिंह के इस्तीफे का स्वागत किया है। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह बेदाग हैं, उन्हें फंसाया गया है।


विशेष अदालत ने लघु, अतिलघु और मध्यम उद्योगों के लिए केंद्रीय मंत्री और 78 साल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी और प्रीवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की धारा 7, 11 और 13 के तहत आरोप तय किए गए हैं। यह केस 1989 का है जब सिंह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। ये आरोप उस सीडी के आधार पर तय किए गए हैं, जिसमें वह आईएएस अधिकारी मोहिंदर लाल और कुछ उद्योगपतियों से राज्य में निवेश के बारे में पैसों के लेन-देन के मामले में बात कर रहे थे। अदालत में केस की सुनवाई के दौरान यह सीडी चलवाई गई थी, जिसमें वीरभद्र सिंह पैसों की मांग कर रहे थे। मई 2007 में जारी हई सीडी के बाद वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ 3 अगस्त 2009 को मामला दर्ज किया गया था।

महंगाई की जननी है कांग्रेस : रजनीकांत


राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाइयों ने नगर के सुभाष चौक पर मंहगाई के विरोध में धरना आयोजित कर केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान कांग्रेस को महंगाई की जननी बताते हुए वक्ताओं ने सरकार का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका।


शुक्रवार को नगर के सुभाष चौक पर धरने में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रतिबद्धता जताई थी कि सरकार आमआदमी के लिए कार्य करेगी, किंतु सरकार की नीतियों ने इनके आर्थिक विकास को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी उन्हें मुश्किल हो रहा। जैविकउर्जा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक लल्लन मिश्र ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को और बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश की बिगड़ी हालत का अंदाजा किसानों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या से लगाया जा सकता है। बैठक को पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, दीपलाल भारती, रामधारी प्रसाद गुप्त, डा.नीलेश मिश्र, मीडिया प्रभारी धनंजय तिवारी, विनय जायसवाल, बंका सिंह, संजय मिश्र, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गिरीश चंद्र चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया। धरना उपरांत कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का प्रतीकात्मक पूतला फूंका। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी तथा संचालन संजीव दीक्षित ने किया। इस मौके पर हरिशंकर राय, विवेकानंद पांडेय, प्रदीप पांडेय, केशवनाथ उपाध्याय, राधेश्याम दीक्षित, नागेश्वर गोड़ आदि उपस्थित रहे।

केजरीवाल के घर पर पुतला फूंकने जा रहे चार गिरफ्तार

गाजियाबाद, हमारे संवाददाता। बुलंदशहर से हाथ ठेला लेकर अन्ना टीम के पुतला फूंकने, कट आउट जलाने और विरोध प्रदर्शन करने जाने वालों को पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। विशेष रूप से तैयार हाथ ठेला में से टीम अन्ना के सदस्यों के काफी संख्या कटआउट बरामद किए गए।

गिरफ्तार लोगों की साजिश अरविंद केजरीवाल के कौशाम्बी स्थित घर पर जाकर पुतला फूंकने, बाबा रामदेव, किरण बेदी समेत अन्ना टीम के सदस्यों के कटआउट जलाने व तोड़फोड़ की थी। महानगर कोतवाली पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एलएस मौर्य ने बताया कि सूचना मिली थी लालकुआं की ओर से हाथ ठेला खींचते हुए कुछ युवक आ रहे हैं। ठेला पर टीम अन्ना के सदस्यों के कटआउट आदि हैं। पुलिस ने हाथ ठेला लेकर आ रहे चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में सलीम अल्वी, परवेज आलम, मो. अफजल और शहजाद है। ये सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि महंगाई से पूरा देश त्रस्त है। गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी के घर पर पुतला फूंकना गैरकानूनी है। यह कार्य सार्वजनिक स्थानों पर करना चाहिए।

IAC Statement on Framing of Charges by Shimla Court on Virbhadra Singh


Verdict of Shimla Court framing charges against former CM of HP vindicates the stand of India Against Corruption (IAC). When IAC named him as one of the tainted ministers in Manmohan's Cabinet on Mar 25th, he had threatened a defamation suit against us.


We demand his immediate resignation. A person against whom charges have been framed by the court for corruption certainly cannot be accepted as a part of central cabinet by the people of India. We demand that he should not be the CM candidate of Congress in forthcoming assembly elections in HP. Because if he becomes the CM, then he would decide the prosecuting and defense counsel both, which would make a mockery of this case and cause direct conflict of interest.

This verdict also shows that the evidence presented by IAC against the 15 ministers is credible and actionable. Mrs Gandhi had said that our allegations were baseless. This verdict shows that the evidence presented by us is not baseless.

After all, what are we asking for? That investigate allegations of corruption against 15 ministers. They refuse to even investigate. PM has categorically refused to get any independent investigation done in these cases. This is unfortunate. We are confident that if independent investigations were done in these cases, most of these 15 ministers would be in jail.

If govt does not set up independent inbestigations, anshan would take place from 25th July at Jantar Mantar.

वीरभद्र से टीम अन्ना ने की इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। मनमोहन सरकार और कांग्रेस को एक तगड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ शिमला की कोर्ट ने भ्रष्टाचार का केस चलाने के आदेश दिए हैं। वीरभद्र सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी पर भी कोर्ट ने केस चलाने के आदेश दिए हैं। ये मामला वही है जिसे लेकर टीम अन्ना वीरभद्र सिंह पर निशाना साध रही थी।

कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘हम वीरभद्र सिंह से इस्तीफ़े की मांग करते हैं। क्योंकि अगर हिमाचल में कांग्रेस जीत कर आती है तो हो सकता है वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बन जाएं। ऐसे में केस अपने आप कमजोर हो जाएगा।

वहीं बीजेपी नेता जे पी नड्डा ने कहा कि यूपीए के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। ऐसी स्थिति में बीजेपी वीरभद्र सिंह से तुरंत इस्तीफ़ा मांगती है, और अगर वो इस्तीफा नही देते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। जबकि तरुण विजय का कहना है कि यूपीए सरकार की हर सुबह एक नए घोटाले के साथ होती है। इस सरकार को नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ देनी चाहिए।

वहीं कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आरोप पत्र देखने के बाद जो भी फैसला लेना होगा लिया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी प्रधानमंत्री को दी जाएगी।

कांग्रेस को एक तगड़ा झटका : केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह पर चलेगा घूस का केस

नई दिल्ली। मनमोहन सरकार और कांग्रेस को एक तगड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय स्टील मंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ शिमला की कोर्ट ने भ्रष्टाचार का केस चलाने के आदेश दिए हैं। वीरभद्र सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी पर भी कोर्ट ने केस चलाने के आदेश दिए हैं। ये मामला वही है जिसे लेकर टीम अन्ना वीरभद्र सिंह पर निशाना साध रही थी।

दरअसल शिमला की अदालत को आज ये फैसला देना था कि वीरभद्र और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह पर भ्रष्टाचार के तहत केस चलाया जाए या नहीं। ये मामला 2009 का है जब कांग्रेस के ही एक पूर्व मंत्री विजय सिंह मनखोटिया ने एक सीडी रिलीज़ की थी जिसमें वीरभद्र उनकी पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को एक आईएएस अफसर के साथ रिश्वत के लेनदेन को लेकर बातचीत टेप की गई थी।

सीडी सामने आने के बाद हिमाचल विजिलेंस ने FIR दर्ज की और सीडी की फोरेंसिक जांच कराई। जांच में वीरभद्र समेत सभी आरोपियों की आवाजें मैच हो गई थी। वीरभद्र ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए हिमाचल हाई कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। आज कोर्ट ने साफ कर दिया कि वीरभद्र और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस चलेगा।

हिमाचल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और वीरभद्र सिंह खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार मान कर चल रहे हैं। लिहाज़ा आज कोर्ट में आया फैसला वीरभद्र और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए बहुत बड़ा झटका है। ये फैसला मनमोहन सरकार के लिए भी झटका है क्योंकि सरकार के एक कद्दावर मंत्री के खिलाफ अब कोर्ट में केस चल रहा होगा।
इस मामले के याचिकाकर्ता विजय सिंह मनखोटिया ने कहा कि कोर्ट के फैसले से मैं बहुत खुश हूं। पूरी सरकार का जोर मुझे दबाने के लिए और मेरी जुबान बंद करने के लिए रहा। मैं ये लड़ाई अकेला लड़ता रहा हूं। जब प्रदेश का मुखिया और उसकी बीवी ही भ्रष्टाचार में लिप्त होगी तो आम आदमी कहां जाएगा।

नोर्थ ब्लाक में फिर आग


शेयर करे मित्रो ताकि हर हिन्दुस्तानी जान सके ....जय माँ भारती ..
=====================================
लो जी अब .. ..नोर्थ ब्लाक दिल्ली , आग की चपेट में..
आग लगी है द्वितीय तल पर .. जहाँ 'वित्त और गृह' मंत्रालय के दफ्तर हैं ..
--------------------
चाँद पंक्तिया लिख रहा हूँ आज कल लगने वाली आग पर----
---------------------
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
जिनके सारे सबूत जल जाएँ,
उन नेताओ को बेदाग़ कहते हैं!!
---------------------

भ्रष्टाचार का गड्ढा

माही को बचाया नहीं जा सका !हालाँकि मीडिया और सेना सतत् जुटे रहे कि एक अबोध शिशु जो भ्रष्टाचार की उपज से खुले एक मैनहोल में जा गिरा है उसे बाहर निकाला जा सके! ये केस दरअस्ल हत्या यानी 302 का है,उन लोगों के खिलाफ जिन की मिलीभगत के कारण ये मेनहोल खुला छूट गया था ! लेकिन कुछ नहीं होगा! क्या इस देश के लिए भी थोड़ी मेहनत कर सकते हैं हम और आप ?.....ये देश लगभग आधे दशक से गड्ढे में पड़ा है ! सेना से निवेदन करना अलोकतांत्रिक कहलायेगा और मीडिया से निवेदन में डरता हूँ कि उन के पूंजीवादी मालिकान इस गड्ढे में बेखबर पड़ी चेतना को शायद ही बाहर निकलवाना चाहेंगे ! साथी हाथ बढाओ ....थोडा जोर लगेगा पर लगाना पड़ेगा! कोशिश करने में क्या हर्ज़ है ...गड्ढे में भी गिरना है तो कम से कम कोशिश करने के बाद गिरने से से मनोबल तो नहीं गिरेगा! माही को बोरवेल से बचाया नहीं जा सका पर देश को भ्रष्टाचार के गड्डे से बचाना है  !जय हिंद !

हर क्षेत्र में पैदा हो एक अन्ना: किरण बेदी

नासिक। टीम अन्ना की सदस्य और पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हर क्षेत्र में एक अन्ना हजारे पैदा होना चाहिए। जन लोकपाल मुहिम पर बेदी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए अन्ना हजारे को बुलाया गया है।


भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों में महिलाओं से आगे आने का आह्वान करते हुए बेदी ने कहा कि महिलाओं में स्वाभाविक शक्ति होती है, लेकिन हमारी संस्कृति में उन्हें पीछे धकेल दिया गया है। एक मराठी समाचारपत्र द्वारा शहर के दादासाहब गायकवाड़ हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बेदी ने करवा चौथ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है, ऐसे में महिलाओं को अपनी बेटियों को सशक्त बनाना चाहिए।

कांग्रेस और भाजपा को वोट न दें: टीम अन्ना

धर्मशाला। टीम अन्ना ने हिमाचल प्रदेश की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को नकारने की अपील की है। टीम अन्ना ने कहा कि राज्य की निर्दोष जनता के उत्पीड़न में दोनों पार्टियां एक-दूसरे से मिली हुई हैं।

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि राज्य से भ्रष्टाचार, नेताओं और कॉर्पोरेट की सांठगांठ को मिटाने के लिए टीम जागरूकता अभियान भी चलाएगी। किसी पार्टी का नाम लिए बगैर केजरीवाल ने कहा कि साफ-सुथरी छवि वाला नेता जनता के बीच से आना चाहिए। केजरीवाल शनिवार को कांगड़ा के नजदीक एक राज्यस्तरीय बैठक में शिरकत करने आए थे।

केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को 25 जुलाई से नई दिल्ली में शुरू हो रहे अपने अभियान में शामिल होने का न्योता भी दिया। इस दौरान टीम टीम अन्ना सशक्त लोकपाल बिल के लिए अनशन पर बैठने जा रही है।

सिलेंडर सब्सिडी पर नेताओं की बल्ले बल्ले

नई दिल्ली। भारत में कुछ ऎसे लोग हैं जिन्हें पैसे देने के बावजूद रसोई गैस की किल्लत हो रही है। जबकि मंत्रियों और वीवीआईपी को ठाठ से घर बैठे सिलेंडर पर सिलेंडर मिल रहे हैं। राजधानी दिल्ली में एलपीजी खर्च करने वाले टॉप-100 लोगों में नेताओं की संख्या ज्यादा है। शुक्रवार को तीनों तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडरों का हिसाब देखने के लिए ट्रांसपेरेंसी पोर्टल लॉन्च किया तो यह जानकारी मिली। पेट्रोलियम मंत्रालय अब हर परिवार को एक वर्ष में सब्सिडी वाले सिर्फ छह सिलेंडर देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसे मंत्रियों के अधिकारप्राप्त समूह के पास फैसले के लिए भेजा जाएगा। तेल कंपनियों का कहना है कि इस समय रसोई गैस के एक सिलेंडर पर उन्हें 390 रूपये घाटा हो रहा है। पिछले वर्ष सरकार व तेल कंपनियों ने रसोई गैस पर 30 हजार करो़ड रूपये का सब्सिडी बोझ उठाया था। यह इस वर्ष बढ़कर 43 हजार करो़ड रूपये का हो सकता है। सरकार रसोई गैस को महंगा करने पर भी विचार कर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर क्लिक करते ही देश के नेताओं द्वारा एक साल में प्रयोग किए गैस सिलेंडर का लेखा जोखा सामने आ गया।


अन्य सुर्खिया 
  • जयपाल रेड्डी को मिले एक साल में 26 गैस सिलेंडर
  • नेता-मंत्रियों ने खूब लूटे सब्सिडी के मजे, हर 4 दिन पर लिया सिलेंडर
  • पेट्रोलियम मंत्री ने एक साल में लिए 26 सिलेंडर
  • मंत्री, अफसर सब्सिडी लेने में सबसे आगे
  • उपराष्ट्रपति के घर हर दूसरे दिन एक रसोई गैस सिलेंडर
  • वर्ष में 91 सिलेंडरों से खाना पकाती हैं मायावती
  • माया- मुलायम-राजनाथ की रसोई में लगते हैं 264 सिलेंडर, भारत बदल रहा है
  • मंत्री व नेता हर सात दिन में लेते है एक सिलेंडर



मुखर्जी के सच : शेयर करना न भूलें

शेयर करना न भूलें 
जिस देश का पूर्व रक्षा-विदेश मंत्री, मौजूदा वित्त मंत्री और भावी राष्ट्रपति सर से पाँव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हों उस देश के भविष्य के बारे में आप क्या उम्मीद कर सकते है? इमानदारी का मुखौटा चढ़ाये प्रणब मुखर्जी के खिलाफ टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार और राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के पुख्ता सबुत पेश किये है और मांग की है की राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस मामले की जांच और कारवाई पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने इन मांगो कों ठुकरा दिया है. इसके चलते अब टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिल्ली में 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन का ऐलान किया है.

प्रणब मुखर्जी के गुनाह विस्तार से जानिये :

1) बीजेपी शासित गुजरात में निवेश करने पर बैंको कों धमकिया देना :
http://www.governancenow.com/node/11742

2) दागी प्रणव राष्ट्रपति नहीं बन सकते: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दागी व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं हो सकता। उन्होंने कहा है कि मुखर्जी के खिलाफ स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और यह देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति पद) के लिए होने वाले इलेक्शन से पहले हो जाना चाहिए क्योंकि एक बार राष्ट्रपति बन जाने के बाद वह देश के प्रथम नागरिक हो जाएंगे और उन्हें 'इम्युनिटी' हासिल हो जाएगी, जिसके चलते उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच मुश्किल होगी।
केजरीवाल ने कहा, 'सीबीआई नहीं, कोई और स्वतंत्र एजेंसी प्रणव पर लगे आरोपों की जांच करे। प्रेजिडेंट पद सबसे गौरवशाली पद है और इस पर बैठने वाले की इमेज साफ-सुथरी होनी चाहिए।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14227733.cms

3) 2006 में नेवी वार रूम केस में भारत की रक्षा जानकारी लिक हुई थी. प्रणब ने इस मामले कों दबा दिया, और आरोपियों का बचाव कर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया.
http://news.indiaagainstcorruption.org/corruptministers/?p=53

4) प्रणब की सिफारिशी कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोप:
http://www.prabhatkhabar.com/node/172098


5) The Dark Side of upcoming President Pranab Mukherjee:
http://news.biharprabha.com/2012/06/the-dark-side-of-upcoming-president-pranab-mukherjee/
http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=59285

अब यही महाशय भारत के राष्ट्रपति याने की भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख बनने जा रहे है !

Arvind Kejriwal Speaks About Kingfisher Issue


Yesterday I was offloaded from Kingfisher flight to Dharmsala. The entire incident is quite bizarre. Was it just the result of callousness of an airline or was it the handiwork of different forces that are out to sabotage the fight against corruption?
I was on my way to deliver Anna’s message in Kangra. I was asked not to board the flight despite undergoing all security checks and having a stamped boarding pass.
Today there is a Public Gathering in Kangra organized by India Against Corruption volunteers. As you must be aware we are on a national yatra to spread Anna’s message related to 25th July across the country. I am on my way to the venue but now by road. Let me take you through the entire incident as it unfolded yesterday.
The flight from Delhi to Dharmsala was scheduled at 2:55 PM yesterday and was delayed by more than 1 hour. I had checked in online and reported good 75 minutes before the departure at the airport counter. Kingfisher staff stamped my boarding pass (attached) and asked me to wait for the boarding call. The boarding was announced around 3:30 PM and I got in the queue to board.
Just at the boarding gate when they scanned my boarding pass the machine gave an error. The Kingfisher staff asked me to step aside. They allowed all the passengers to board the flight while I waited for my turn. Once the boarding was complete they asked me to leave the scene saying that my ticket has been cancelled!!!
I asked them how is it possible that when I have a stamped boarding pass, my ticket has been cancelled. They said that the airlines had called me around 2:45 PM and asked me if I want to fly. According to Kingfisher I answered that call and that too in negative i.e. I said that I do not want to fly. This was ridiculous. First of all I did not answer any such call – the call is still in my missed call list. Secondly, when I had taken the boarding pass, how could the airlines cancel my ticket when I was physically present to board it?
Friends, I have been facing such apathy and I am sure each one of you who has raised his voice must be facing such treatment at some level or the other. Such experiences go onto only strengthen our resolve in the fight against corruption.
Anna’s message has to reach each and every corner of the country and I am on my way to deliver it in Dharamsala.
Jai Hind.
Arvind Kejriwal
23rd June 2012

सच्चे राष्ट्रभक्त कौन नेता या आम जनता ???

जहाँ महाराष्ट्र मंत्रालय में लगी आग में नेता जान बचा कर भागते  नज़र आये वहीँ कार्यालय में कुछ लोग राष्ट्र झंडे की रक्षा करते नज़र आये . यह देखकर मन में प्रश्न उठता है सच्चे राष्ट्रभक्त कौन नेता या आम जनता ??? नियम के अनुसार जिस तरह सूर्योदय के पूर्व झंडा फहराया नहीं जा सकता उसी प्रकार सूर्यास्त के पहले झंडा उतारा भी नहीं जा सकता. ये लोग अपनी जान की परवाह किये बिना जलते हुए मंत्रालय की छत पर झंडा उतारने के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. hats of !! 

प्रणब के खिलाफ जांच की जानी चाहिए : टीम अन्ना

समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे गम्भीर आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति के कारण देश के शीर्ष पद की प्रतिष्ठा प्रभावित होगी।


अन्ना के सहयोगियों द्वारा प्रणब को लिखे पांच पृष्ठों के पत्र में कहा गया है ‌कि भारत का राष्ट्रपति बनने के इच्छुक व्यक्ति को आरोपों से परे होना चाहिए। आप भी इससे सहमत होंगे कि यदि कोई व्यक्ति गम्भीर आरोपों का सामना कर रहा है और वह यदि इन आरोपों से पाक साफ होने से पहले ही राष्ट्रपति बनता है तो वह इस पद की प्रतिष्ठा को कम करेगा।


टीम अन्ना ने लिखा है कि इसीलिए हम इस पद पर नियुक्ति होने से पहले आप के खिलाफ लगे सभी आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करते हैं। पत्र पर सात सहयोगियों के हस्ताक्षर थे। प्रणब ने अन्ना के सहयोगियों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत एवं प्रेरित बताया था। इसके बाद यह पत्र सामने आया।

अरविंद केजरीवाल को किंगफिशर ने प्लेन से उतारा

नई दिल्ली ।। टीम अन्ना के एक अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को किंगफिशर की फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। उनके पास टिकट और बोर्डिंग पास थे। इसके बावजूद उन्हें विमान में नहीं जाने दिया गया।


हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए केजरीवाल ने इस घटना पर हैरानी और गुस्सा जताते हुए कहा कि सिर्फ उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि ऐसा उनके साथ ऐसा क्यों और किस आधार पर किया गया। केजरीवाल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को किंगफिशर की फ्लाइट से दिल्ली से धर्मशाला जाना था। उन्हें कांगड़ा में शनिवार को होने वाली एक पब्लिक रैली में शामिल होना था।


केजरीवाल के साथ हुए इस व्यवहार के विरोध में इंडिया अगेंस्ट करप्शन(आईएसी) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और मुंबई में विरोध प्रदर्शन भी किया। दिल्ली में आईआईटी गेट के पास स्थित किंगफिशर के ऑफिस पर आईएसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।




केजरीवाल के मुताबिक जब वह लाइन में लगे थे तभी एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि उनका टिकट किसी और को बेच दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है इसके पीछे करप्ट तत्वों की साजिश है। इन तत्वों ने एयरलाइंस के अधिकारियों पर दबाव डाला होगा।


इस बीच, एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि केजरीवाल देर से पहुंचे। इसलिए उन्हें फ्लाइट में जगह नहीं दी जा सकी।

टीम अन्ना ने दिया प्रणव मुखर्जी के लेटर का जवाब

नई दिल्ली।। टीम अन्ना ने प्रणव मुखर्जी के लेटर का करारा जवाब दिया है। टीम ने कहा है कि इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने जो प्रणव मुखर्जी पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उसके जवाब में वित्त मंत्री ने जो लेटर भेजा है, उसमें कई तथ्य छुपा लिए गए हैं और कुछ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।


टीम ने कहा है कि प्रणव मुखर्जी ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि मामला कोर्ट में है, इस तथ्य को टीम अन्ना ने छुपाया था। इस पर टीम ने जवाब दिया है कि उनको जो चिट्ठी भेजी गई थी, उसमें यह बात साफ-साफ लिखा है कि मामला कोर्ट के अधीन है। इसी तरह नेवी वॉर रूम लीक मामले में भी टीम अन्ना ने प्रणव मुख्रर्जी को कई जगह गलत साबित किया है। इस मामले में प्रणव मुखर्जी ने अपने पत्र में कहा था कि नेवी वॉर रूम मामले में सिर्फ व्यावसायिक महत्व की बातों को लिक किया गया था। इस मामले में देश की सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे को लिक नहीं किया गया था जबकि टीम ने सीबीआई जांच का उदाहरण देते हुए प्रमाण के साथ यह साबित कर दिया है कि इस मामले में देश की सुरक्षा से जुड़ी बातों को सार्वजनिक किया गया। इसी तरह स्कॉर्पिन डील केल, चावल निर्यात घोटाला,सेबी मामले और अहम पोस्ट पर अधिकारियों की नियुक्ति के मामले में भी टीम ने प्रणव मुखर्जी को करारा जवाब दिया है और उन पर लगाए गए आरोपों के सपोर्ट में कई प्रमाण दिए हैं।

जली को आग कहते हैं

click to enlarge photo
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं
जिनके सारे सबूत जल जाएँ,
उन नेताओ को बेदाग़ कहते हैं.

अच्छा तरीका है घोटालों का खात्मा करने का, जब कोई धांधली का दस्तावेज़ ही नहीं मिलेगा तो किस बात की कार्यवाई और किस बात की सजा होगी ? सबूत के अभाव में केस बंद कर दिए जायेंगे और नेता लूटने के लिए फिर से मुक्त हो जाएँगे.

थोडा व्यंग

थोडा व्यंग : शरद पवार और सुखराम के गाल पर तमाचा जड़ने वाला युवक
हरविंदर सिंह कपि सिब्बल को निशाना बनाने की फिराक में है.

खुफिया विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कपि सिब्बल को
भी किसी सामूहिक समारोह में थप्पड़ मारा जा सकता है.

भगवान हरविंदर को साहस और कांग्रेस को
ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे....!!!
Cartoon by : Shyam Jagota

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी आरपार की लड़ाई : मनीष सिसौदिया

सहारनपुर : टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती सहित 15 नेताओं पर भ्रष्टाचार का अरोप है। उन्होंने कहा कि यह सब जन लोकपाल बिल के शत्रु हैं। इनके खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी।

बुधवार को देर शाम सुड़ाना गांव में विशाल सभा का आयोजन किया गया। जनजागरुकता लाने को चलाए जा रहे इस अभियान की कड़ी में अन्ना की टीम गांव संवाद यात्रा के तहत सुड़ाना व टिकरौल पहुंची। यहां टीम का भव्य स्वागत किया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि 25 जुलाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू होगी। प्रधानमंत्री व उनकी टीम के मंत्रियों समेत 15 नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भ्रष्टाचार कर बेहिसाब दौलत कमाने व मायावती पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं। इसी कड़ी में राजाभइया व येदुरप्पा भी शामिल हैं। कहा कि जब तक ये मंत्री और सांसद जेल नहीं जाएंगे जन लोकपाल बिल कानून नहीं बन सकता। इसलिए जन लोकपाल के इन दुश्मनों के खिलाफ आरपार की लड़ाई है, जो दिल्ली से शुरू होगी। सरकार इन 15 भ्रष्ट नेताओं की जांच एक स्पेशल जांच दल से कराए, जिसमें देश के कुछ जाने माने ईमानदार रिटायर्ड जज हों जो इनकी छह माह में सभी अरोपों की जांच पूरी करें। उन्होंने आह्वान किया कि 25 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना के मार्गदर्शन में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया व गोपाल राय अनशन पर बैठेंगे। कहा कि अगर देश को भ्रष्टाचार और अन्याय से बचाना है तो देश के युवाओं को हर तरह का बलिदान देने को आगे आना होगा। तभी देश में क्रांति संभव है। इस मौके पर कवर सिंह, रविंद्र पुंडीर, अजीत राजा आदि ने भी विचार रखे। भारतीय किसान संघ के जिला महामं त्री विक्रम सिंह पुंडीर ने संचालन किया। जसवंत सिंह सैनी, ठा. रामभूल सिंह, मोहर सिंह, विजेंद्र पुंडीर, बाल किशन, मुकेश चौधरी, वेदप्रकाश, विश्वास राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा के आवास व टिकरौल में मनीष सिसौदिया का भव्य स्वागत किया गया।

रायबरेली पहुंची अन्ना संदेश यात्रा

रायबरेली। इण्डिया अगेंस्ट करप्शन की अगुवाई में लालगंज पहुंची अन्ना संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। संदेश यात्रा ने नगर भ्रमण कर लेागों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया।

टीम अन्ना के राष्ट्रीय कोर कमटी सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार में बैठे 16 भ्रष्ट मंत्रियों और लोक सभा के 162 व रज्च्यसभा के 39 दागी सासदो के रहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जन लोकपाल कानून पास नहीं किया जा सकता। एस.आई.टी समिति के गठन होते ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और गुनाहगारों को सजा दिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि गुटखा, अण्डरवियर, कैसेट बनाने वाली कम्पनियों को कोयला खदानें भी औने पौने दामों पर आवंटित कर दी गयीं। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 80 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यदि यह घोटाला न होता तो देश के करोड़ो लोगों को नि:शुल्क सुविधायें मिल सकती थी।

रैली की अगुवाई कर रहे राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार लोकपाल बनाने का कोरा वादा करके जनता को धोखा दे रही है। सरकारी लोकपाल को रज्च्यसभा के सेलेक्ट कमेटी के पास भेजकर एक बार फिर लटका दिया है। उन्होने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि किसान खून पसीना बहाकर अनाज पैदा करता है और दाम सरकार तय करती है।

आज लखनऊ पहुंचेगी यात्रा

यात्रा प्रभारी अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति के अवसर पर प्रारम्भ हुई अन्ना संदेश यात्रा 28 जिलों में जाकर 20 जून को लखनऊ में समाप्त होगी। 25 जुलाई से जंतर मंतर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर सुप्रिया बाजपेई, निर्मला सिंह, सोनी बाजपेई, ललिता अग्रवाल, प्रो.एस.एनसिंह, सरोज बाजपेई, अनूप अवस्थी, कुलदीप सिंह, बृजेश सक्सेना, आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। नगर भ्रमण के उपरान्त यात्रा फ तेहपुर प्रस्थान कर गयी।

केजरीवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा

टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल के आने से पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, सुबह 9 बजे अरविन्द केजरीवाल जब राजबाड़ा स्थित माँ अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुचे तभी वहाँ खड़े मुठ्ठी भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जमकर विरोध किया, इस बीच अन्ना हजारे समर्थित कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोक हुई ! इसी गहमा गाहमी के बीच अन्ना के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की सुरक्षा हेतु उन्हें कार में बैठाकर वहाँ से रवाना किया !


पुलिस को जब मामले की सुचना मिली और SSP साईं मनोहर तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे !


कांग्रेस कार्यकर्ता विवेक खंडेलवाल ने उल्टा केजरीवाल के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए कहा की वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है और भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे है ! कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर संसद का आपमान करने का भी आरोप लगाया !

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश

टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जिला सत्र न्यायाधीश ने केजरीवाल को 26 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। गत मंगलवार को वादी जितेंद्र सिंधु ने जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट में वाद दायर कर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी।


अधिवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि जितेंद्र सिंधू पुत्र लख्मी सिंह निवासी दीपगढ़ी सूर्यनगर बुलंदशहर ने एसीजेएम (जूनियर डिवीजन) कोर्ट में वाद दायर कर 25 फरवरी को केजरीवाल द्वारा संसद के खिलाफ की टिप्पणी को देश के लिए शर्मसार बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी।


16 जून को कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी। जितेंद्र सिंधु ने कोर्ट के फैसले के विरोध में इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए राष्ट्रपति को प्रार्थना पत्र भेजा था। मंगलवार को सिंधु ने जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट में वाद दायर कर केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की।


इस पर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ परिवाद संख्या-279 के तहत नोटिस जारी करते हुए 26 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है।

प्रेजिडेंट बनने से पहले पाक-साफ साबित हों प्रणव: अरविंद

प्रेजिडेंट चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उम्मीदवार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी पर टीम अन्ना हजारे के तीखे हमले बरकरार हैं। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मुखर्जी को देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने से पहले अपने खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच से गुजरना चाहिए। वरना, उनके दामन पर हमेशा के लिए दाग बना रहेगा।

उन्होंने नेवी वॉर रूम लीक प्रकरण, चावल निर्यात घोटाला और स्कॉर्पियन पनडुब्बी सौदे का मामला उठाते हुए कहा, 'अगर मुखर्जी तीनों मामलों में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच से गुजरे बगैर प्रेजिडेंट की कुर्सी तक पहुंच गए, तो बाद में उनके खिलाफ जांच की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी क्योंकि देश का प्रथम नागरिक बनने पर उन्हें संविधान के तहत छूट हासिल हो जाएगी।'

केजरीवाल ने कहा, 'अगर मुखर्जी इन मामलों में जांच से गुजरने के बाद पाक-साफ साबित होकर प्रेजिडेंट बनें तो देश उन पर गर्व करेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा और उनके दामन पर हमेशा दाग बना रहेगा।'

उन्होंने बताया, 'हमें सोमवार की शाम मुखर्जी का एक लंबा पत्र मिला जिसमें उन्होंने हमारे सारे आरोपों को खारिज किया है। हम इस पत्र का विस्तृत जवाब शुक्रवार तक उन्हें भेज देंगे।'

बहरहाल, केजरीवाल का कहना है कि मुखर्जी ने अपने पत्र में इस आरोप का कोई जवाब नहीं दिया है कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए नेवी वॉर रूम लीक प्रकरण में तीन आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों की।

भ्रष्टाचार मुक्त शासन से होगा विकास : सिसौदिया

जनलोकपाल बिल लागू कराने की मांग को लेकर भ्रमण पर निकली टीम अन्ना ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने का आह्वान किया है। टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि इंसान की सही पहचान करने के बाद ही मतदान करें और देश को सुरक्षित बनाएं।

मंगलवार को टीम अन्ना बामनौली गांव में पहुंची। टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण देश खोखला हो गया है। देश को बचाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए जनता को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, तभी देश में स्वच्छ शासन मिल सकेगा।

इंसान की पहचान करने के बाद ही मतदान करें। उन्होंने कहा कि जनलोकपाल की मांग हम सबकी मांग है। भ्रष्टाचार दूर होगा, तो देश की तरक्की स्वत: ही होगी। उन्होंने ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि न ही भ्रष्टाचार करेंगे और न ही भ्रष्टाचार होने देंगे। इस मौके पर ठाकुर देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र भाटी, सतीश, विकास, विशाल, गोपाल, मनोज, अरविंद, विरेंद्र तोमर, हेमंत, महिपाल, सुरेंद्र, प्रवीण, कपिल, सहदेव, सुधीर, आदि मौजूद रहे।

रमाला प्रतिनिधि के अनुसार, टीम अन्ना के किशनपुर बराल में पहुंचने पर व्यापारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। ग्राम संवाद यात्रा के दौरान किशनपुर बराल के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित सभा में टीम ने लोगों से जनलोकपाल बिल मुद्दे पर जुड़ने का आह्वान किया। मनीष सिसौदिया ने लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर विशाल शर्मा, तलवीर, व्यापारियों में बाबूराम, जगवीर, अनिल, राजपाल, सुरेंद्र, वीरसेन आदि मौजूद रहे।

Pranab stole RICE worth 2500 crore out of poor people mouths!

click to enlarge the photo
Rs 2500-crore rice export scam, year 2008-009


In simple language Indian Market price was rs15000/metric tonne it was sold at rs26000, profit of rs11000/metric tonne.


The government of India had banned export of non-basmati rice to put a check on rising prices in the domestic market.


An Empowered Group of Minister on food Pranab Mukherjee had allowed export of up to 20 lakh & 40000 tonnes of non-Basmati rice to Ghana and Sierra Leone under hunger projects.


It was decided that Rice will be sold on humanitarian grounds but in reality Indian private companies (should have been govt of India) sold rice at prevailing international prices to the poor country.


In many cases, the letters of credit come from a third party—a trading company in Switzerland, So exactly who was the buyer and seller and who made the profits.


India is a poor nation we know that here many rich people keep their extra flats on the name of their driver and keeping honesty driver never cheats his boss. Hope now you got the idea who made the profits


The grain for both Ghana and Sierra Leone was sourced from mills in Andhra Pradesh.

Private companies made the profit not Government of India. Does this sound familiar? In 2g scam private companies allowed without the tender, Coalgate scam, private companies made profit not govt of India. Does he deserve to be president of India?

Documents related to allegations of corruption on Pranab Mukherjee

अन्ना टीम को तोडऩे सौ करोड़ का दांव खेल रही सरकार

इंदौर।टीम अन्ना को तोडऩे के लिए 100 करोड़ रुपए का दांव खेला जा रहा है। यह रुपए हमारी एकता को तोडऩे के लिए लगाए जा रहे हैं। यह रुपए वे लोग लगा रहे हैं, जिनका मजबूत लोकपाल आने से अहित होने वाला है।

यह आरोप प्रेस क्लब में पत्रकारों ने चर्चा के दौरान टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने लगाए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के सवाल पर कहा कि प्रणव मुखर्जी पर कई दाग लगे हुए हैं। ऐसे में उनका राष्ट्रपति बनना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मजबूत लोकपाल लाने के सवाल पर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां दंगल कर रही हैं। कोई भी पार्टी मजबूत लोकपाल बने ऐसा नहीं चाहती है।

हम मजबूत लोकपाल व १५ भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच व इनके खिलाफ फास्टट्रैक कोर्ट में केस चलाए जाने को लेकर २५ जुलाई से जंतर-मंतर में आमरण अनशन करेंगे।

केजरीवाल के साथ आए गोपाल राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार जड़ें लगातार मजबूत होती जा रही हैं। इसे लेकर ८ से १५ जुलाई तक प्रदेश के हर संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी।
" "