" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कुछ भी गलत नहीं कहा: केजरीवाल

गांधीवादी अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने उस बयान को न्यायोचित ठहराया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि कुछ मंत्रियों सहित संसद के कई सदस्य भ्रष्टाचारी और बलात्कारी हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं।

केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि 14 मंत्रियों सहित 165 संसद सदस्य भ्रष्टाचारी और बलात्कारी हैं। उनके इस बयान के बाद सोमवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यदि वे मुझे दंड देना चाहते हैं तो दे सकते हैं लेकिन इससे समस्या का समाधन नहीं होगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आरोपों का सामना करने को तैयार हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। टीम अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ है, संसद के खिलाफ नहीं। जो लोग भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं, वे लोकपाल विधेयक को पारित नहीं होने देंगे।’ ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राजनीति प्रसाद और रामकृपाल यादव ने पहले ही केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकर हनन का नोटिस दिया है। केजरीवाल ने गत महीने एक चुनाव अभियान में सांसदों को बलात्कारी, हत्यारा और लुटेरा कहा था।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम अन्ना काले धन पर योगगुरु बाबा रामदेव के अभियान का हिस्सा बनेगी, इस पर केजरीवाल ने कहा, ‘बाबा रामदेव ने एक अहम मुद्दा उठाया है और हम उनका समर्थन करते हैं। वह भी हमें अपना समर्थन दे रहे हैं, लेकिन यह दोनों के विलय जैसा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘संसद के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है इसलिए हम संसद की आज की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। हम अपने आंदोलन को फैलाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग इससे जुड़ें। जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ है, उन्हें हमारा साथ देना चाहिए।’
" "