" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना के तेवर बरकरार, कहा साफ छवि वाले ही संसद में बैठें


संसद में टीम अन्ना पर हमला बोलने वाले सांसदों के तेवर में भले ही नरमी आ गई हो लेकिन समाजसेवी अन्ना हजारे का रुख अभी नरम नहीं हुआ हैं। अन्ना हजारे ने बुधवार को एक बार फिर सांसदों पर कड़े तेवर अख्तयार करते हुए कहा कि केवल साफ छवि वालों को ही संसद में बैठने का अधिकार है।


गुरूदास दास गुप्ता के बयान की आलोचना की
अन्ना ने आज अपने गांव रालेगण सिद्धी में संवाददाताओं से कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और केवल साफ छवि वाले लोगों को ही संसद में बैठने का अधिकार है। दूसरी तरफ उन्होंने अपने ब्लॉग पर भाकपा नेता गुरूदास दास गुप्ता समेत उन सांसदों के रवैये की भी आलोचना की है, जिसमें कहा गया था कि टीम अन्ना के लोग सवाल उठाने वाले कौन होते हैं।


सांसदों का रवैया संविधान का अपमान
अन्ना हजारे ने अपने ताजा पोस्ट में कहा कि सांसदों का इस तरह का रवैया संविधान का अपमान है। उन्होंने कहा कि हमने किसी राजनीतिक दल या राजनीतिक नेता के बारे में कुछ नहीं कहा है। हम केवल देश के लिए लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार झूठे वायदे करके हमें धोखा दे रही है। मजबूत लोकपाल लाने की उसकी साफ मंशा नहीं है।
" "