" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

एक अप्रैल के दिन मनाएंगे "हैपी सिब्बल डे" : अन्ना

नई दिल्ली।। 'सेव योर वॉइस' के कार्यकर्ताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाने के विरोध में एक अप्रैल को 'हैपी सिब्बल डे' मनाने की घोषणा की। यह घोषणा राजधानी के जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के एक दिवसीय उपवास के दौरान की गई।

उपवास स्थल पर 'सेव योर वॉइस' के कार्यकर्ताओं ने कपिल सिब्बल के रेखाचित्र के साथ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं केंद्रीय मंत्री पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया और पूरी दिल्ली में वेब सेंसरशिप के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, 'हम एक अप्रैल को हैपी सिब्बल डे मनाएंगे। इस दिन पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सिब्बल की पहल के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत बनाने का कार्य किया जाता है। लेकिन सिब्बल ने इस पर पाबंदी लगाने की कोशिश की है।'
" "