" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

दिल्ली पहुंचे अन्ना, स्वस्थ्य होते ही करेंगे चुनाव प्रचार

नई दिल्ली। समाजसेवी अन्ना हजारे चिकित्सा जांच के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे। गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनकी जांच होगी। अन्ना हजारे के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, "अन्ना हजारे के सीने में सूजन व दर्द है। डॉक्टरों का एक दल उनके रक्त के नमूनों की जांच करेगा। साथ ही ईसीजी और उनके हृदय की स्थिति को देखने के लिए कुछ अन्य परीक्षण भी किए जाएंगे।"

अन्ना (74) को दिसम्बर के आखिर में मुम्बई में दो अनशन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, इलाज के बाद स्वस्थ्य होते ही अन्ना यूपी के चुनावी दंगल में प्रचार के लिए उतर सकते हैं। इस बारे में अन्ना ने कहा है कि, अभी तबियत ठीक नहीं है। इलाज के बाद स्वस्थ्य होते ही वह यूपी के चुनावी मैदान में जाएंगे।

उनके सहयोगियों के अनुसार, उनके शरीर में एंटीबायोटिक का प्रतिकूल असर हुआ है। समझा जाता है कि अन्ना मेदांता अस्पताल में दो दिन तक रहेंगे, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के जिंदल नेचरकेयर इंस्टीट्यूट ले जाया जाएगा। डॉक्टर ने बताया, "जांच की रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी। डॉ. नरेश त्रेहन उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे।"


SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "