" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

एक लाख का नोट

ये है एक लाख का नोट ।
नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस के ‘’आजाद हिन्‍द ‘’ का प्रतीक ,
कई देशो से मान्‍यता दिलवायी थी नेताजी ने इसे ।।।
श्री रामकिशोर दुबे जी को अपने दादा श्री प्रागीलाल जी की रामायण मे यह एक लाख का नोट मिला था जिसे नेताजी की 113 वी वर्षगाठॅ पर जनता के लिए सार्वजनिक किया गया ।। श्री दुबे भोपाल मे एरिगेशन विभाग से सेवा निवृत्‍त हुए है उनके अनुसार उनके दादा नेताजी के साथ आजाद हिन्‍द फौज मे थे और उनका देहावसान 1958 मे 63 वर्ष की आयु मे हो गया था , श्री दुबे के अनुसार उनके दादाजी बुन्‍देलखण्‍ड मे आजाद हिन्‍द फौज की झॉसी की रानी रेजीमेन्‍ट मे लक्ष्‍मी स्‍वामीनाथन के नेतृत्‍व मे थे उन्‍होने अपनी जमीन आजाद हिन्‍द फौज को दे दी थी जिसके फलस्‍वरूप नेताजी ने यह नोट उन्‍हे दिया था । ज्ञात रहे नेताजी ने 1944 मे आजाद हिन्‍द बैंक ( स्‍वतत्रं बैक ) की स्‍थापना रगूंन मे की थी और उसके द्वारा पुरे विश्‍व से भारत की आजादी के सघर्ष के लिए धन की व्‍यवस्‍था की जाती थी । इस नोट पर आजाद हिन्‍द फौज के ध्‍वज के साथ ही ‘ शुभेच्‍छा ‘ सन्‍देश भी लिखा हुआ है ।।

SEND THIS POST TO YOUR FACEBOOK FRIENDS/GROUPS/PAGES
" "